spot_img

PLGA सप्ताह के पहले दिन नक्सलियों का उत्पात, सड़क बंद कर फेंके पर्चे

HomeCHHATTISGARHBASTARPLGA सप्ताह के पहले दिन नक्सलियों का उत्पात, सड़क बंद कर फेंके...

नारायणपुर। बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने PLGA सप्ताह के पहले दिन ही उत्पात मचाया है। माओवादियों ने नारायणपुर से ओरछा की ओर जाने वाली सड़क पर पत्थर रखकर रास्ता बंद किया।

भैयाजी ये भी देखें : सीएम भूपेश की पीएम को चिट्ठी, ऑनलाइन सट्टा कारोबार पर लगाए…

इसके साथ ही नक्सलियों ने यहाँ बड़ी मात्रा में पर्चे फेकें है। हालांकि सुरक्षा बल के जवानों ने पत्थर हटाकर मार्ग बहाल कर दिया है। इधर नक्सल दहशत के चलते आज नारायणपुर से ओरछा जाने वाली बसें बंद रहेगी।

गौरतलब है कि बस्तर संभाग में 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक नक्सली पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) सप्ताह मना रहे हैं। इससे पहले नक्सली बस्तर के अलग-अलग जिलों में आगजनी,

हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। माओवादिओं के इस ऐलान के साथ ही बस्तर में पुलिस फोर्स भी अलर्ट मोड़ में है। जवान अंदरूनी इलाकों में लगातार घुसकर सर्चिंग कर रहे हैं।

भैयाजी ये भी देखें : रायपुर में भारत ने जीता दिल और मैच, CSCS पर फूटा…

दरअसल, हर साल के अंत में नक्सली PLGA सप्ताह का अयोजन कर सालभर की अपनी कामयाबी, विफलताओं, संगठन को मजबूती देने समेत अन्य बातों का बखान करते हैं। इस दौरान किसी न किसी तरह की बड़ी वारदात करने के भी फिराक में होते हैं। इसे देखते हुए बस्तर में पुलिस फोर्स भी अलर्ट है।