रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले (RAIGADH NEWS) में बड़ा हादसा हो गया। यहाँ एक तेज रफ्तार यात्री बस रेलवे ओवरब्रिज से जा टकराई। जिसकी वजह से 26 यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 2 यात्री हादसे के बाद नीचे बने रेलवे ट्रैक पर भी जा गिरे। इनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। हादसा घरघोड़ा थाना क्षेत्र में हुआ है।
बताया जा रहा है कि चालक मोबाइल फोन (RAIGADH NEWS) पर बात कर रहा था। जिसमें रायगढ़ से लैलूंगा सवारियों से भरी बदन बस दर्रीडिपा रेलवे पुलिया में टकरा कर दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें 26 यात्री घायल हो गए, इनमे से बस के केबिन में बैठे 6 यात्री की हालत बेहद गंभीर बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ से लैलूंगा (RAIGADH NEWS) जा रही बदन बस क्रमांक सीजी 13 ए बी 7596 का घरघोड़ा दर्रीडीपा के रेलवे पुल पर हादसा का शिकार हो गया। बस में सवार यात्रियों के बताए अनुसार चालक फोन में करते हुए बस चला रहा था। जैसे है बस पुलिया से टकराई ड्राइवर ने स्टेरिंग जाम हो गया ऐसा बोलकर बस छोड़कर मौके से भाग गया है। 6 यात्री बुरी तरह से घायल है, जिन्हे आरंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाने की कवायद की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से लेकर पुलिस के मुताबिक घायलों की संख्या बढ़ सकती है,वहीं, अब तक घायलों में सुनीता राठिया, नरेश राठिया, राधा, राधिका, निर्मान्ति, दुर्गेश्वरी को केजीएच अस्पताल रायगढ़ भेजा गया है।