रायपुर। अगर आप पुलिसकर्मी हैं और आपको सोशल मीडिया (RAIPUR NEWS) में रील बनाने का शौक है तो यह आपके लिए दुःखद खबर है। वर्दी पहनकर सोशल मीडिया में रील बनाकर अपलोड करने वालों पर अब प्रशासन कार्रवाई करेगी। छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने पुलिसवालों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी कर दी है। आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि, वर्दी में रील बनाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नई गाइडलाइन के मुताबिक, इंटेलिजेंस और खुफिया काम (RAIPUR NEWS) में जुटे पुलिसकर्मियों के लिए सख्ती से पालन करने का निर्देश है। किसी भी अश्लील पोस्ट के प्रमोशन पर रोक लगानी होगी नशा और अपराधियों के पक्ष में पुलिसकर्मी पोस्ट करते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही थाने में नाच-गाने के वीडियो भी नहीं डाले जा सकते।
बता दें अधिकारी-कर्मचारी अब वर्दी पहनकर (RAIPUR NEWS) इंटरनेट मीडिया पर रील नहीं बना सकते। सोशल मीडिया पर किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन में या उनके खिलाफ पोस्ट पुलिसकर्मी नहीं कर पाएंगे। खास बात यह है कि, अगर सामान्य पोस्ट किया जाता है तो इस बात की पुष्टि करने होगी कि, यह उनका व्यक्तिगत पोस्ट है।