spot_img

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आप ने जारी की पहली सूची

HomeNATIONALगुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आप ने जारी की पहली सूची

दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी राजनीति का लगातार विस्तार कर रही है। पंजाब विधानसभा चुनाव की जीत के बाद पार्टी की नजर गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 पर है। आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते एक महीने में गुजरात के कई दौरे भी किए। इसके अलावा पार्टी के कई नेताओं की तरफ से गुजरात राज्य के विभिन्न मु्द्दों को सोशल मीडिया व जमीनी स्तर पर भी लगातार उठाया जा रहा है। मंगलवार को पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करते हुए 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

भैयाजी यह भी देखे: नेशनल हेराल्ड के दस ठिकानों पर ईडी छापे

इन उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

आप (AAP) के उम्मीदवारों की पहली सूची में बनासकांठा के देवधर निर्वाचन क्षेत्र के भीमाभाई चौधरी, गिर सोमनाथ में सोमनाथ सीट के लिए जगमल वाला, छोटा उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र के अर्जुन रथवा, मेहसाणा में बेचराजी के लिए सागर रबारी, राजकोट ग्रामीण सीट के लिए वशराम सगठिया, सूरत में कामरेज सीट के लिए राम धादुक, राजकोट दक्षिण के लिए शिवलाल बरसिया, भावनगर में गरियाधर के लिए सुधीर वाघानी, सूरत में बारडोली सीट के लिए राजेंद्र सोलंकी और अहमदाबाद में नरोदा सीट के लिए ओमप्रकाश तिवारी के नामों की घोषणा की गई।

दो बार गारंटी देने की घोषणा की

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (AAP) ने गुजरात दौरा करते हुए दो बार गारंटी देने की घोषणा की कि अगर आप गुजरात में सरकार बनाती है तो लोगों को कई सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने पहली गारंटी के अनुरूप घोषणा करते हुए कहा है कि हर घर को 2 महीने में 600 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। वहीं, सभी गांव और सभी शहरों में 24 घंटे बिजली मिलेगी। 31 दिसंबर, 2021 तक के पुराने बकाया बिजली बिल माफ होंगे। वहीं, उन्होंने सोमवार को गुजरात दौरा करते हुए दूसरी गारंटी की घोषणा करते हुए कहा कि हर युवा को रोजगार व नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि भर्ती में सिफारिश और भ्रष्टाचार बंद किया जाएगा।