दिल्ली। देश में मानसून सक्रिय (MAUSAM NEWS) हो गया है और इसका असर दिखने लगा है। लगातार हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से राहत दिला दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, बिहार और गुजरात में अगले तीन दिन तक जोरदार बारिश होने का अनुमान है। वहीं असम में रविवार से बाढ़ से कुछ हालात सुधरे हैं, लेकिन अब तक राज्य के 26 जिलों में 18 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार,दिल्ली में गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 117 मिलीमीटर बारिश हुई। दक्षिण पश्चिम मानसून आम तौर पर 27 जून को राष्ट्रीय राजधानी में पहुंचता है और पूरे देश में 8 जुलाई तक रहता है।
सड़कों पर भरा पानी, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
दिल्ली में मौसम मेहरबान है। रविवार को झमाझम बारिश से मौसम (MAUSAM NEWS) सुहाना हुआ और लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, बुराड़ी, दिलशाद गार्डन, दिलशाद कॉलोनी और मंडी हाउस सहित दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई। पर बारिश के कारण सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम भी लग गया। सड़कें फिर से तालाब बन गई।
असम में बाढ़ और लैंडस्लाइड से अब तक 179 लोगों की मौत
असम में बाढ़ से 26 जिले प्रभावित हुए हैं। इनमें बाजाली, बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, चिरांग, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, गोलपारा, गोलाघाट, हैलाकांडी, होजई, कामरूप, नगांव, कामरूप मेट्रोपॉलिटन, करीमगंज, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव के लगभग 1618 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए। वहीं, कुल 47198.87 हेक्टेयर फसल भूमि को नुकसान पहुंचा है।
भोपाल में डेढ़ घंटे में एक इंच बारिश, आज भी होगी बारिश
प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते बारिश का सिलसिला लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। भोपाल में रविवार शाम डेढ़ घंटे में 1 इंच बारिश हुई। दो घंटे में अधिकतम तापमान 8.7 डिग्री गिरकर 24.8 डिग्री पर आ गया। जबकि सागर, खंडवा, विदिशा में दो इंच से ज्यादा पारी गिर गया। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सबसे ज्यादा 4 इंच बारिश दमोह के बटीयागढ़ में हुई। मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू के मुताबिक, अनूपगढ़ से लेकर ग्वालियर, सीधी, जमशेदपुर होती हुई मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस कारण भोपाल सहित ज्यादा शहरों में सोमवार को भी ऐसी ही बारिश हो सकती है।
10 जिलों में 5-6 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान के कई शहरों में रविवार काे जमकर बारिश हुई। उदयपुर (MAUSAM NEWS) में घने-काले बादलों ने शहर काे घेरा हुआ था, फिर बरसना शुरू हुए ताे अद्भुत नजारा बनाया। इस बार 10 दिन लेट मानसून आया और एंट्री के दूसरे ही दिन डेढ़ घंटे में करीब डेढ़ इंच (40 मिमी) पानी बरसा दिया। प्रदेश में रविवार को भीलवाड़ा में 31.0 मिमी, चित्तौड़गढ़ 44.0 बारिश हुई। 5 और 6 जुलाई को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, डूंगरपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, नागौर, पाली में भारी बारिश के आसार हैं।