बिलासपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त महाराजा अग्रसेन कॉलेज (BILASPUR NEWS) में वी वॉक इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रहे छात्रों ने मार्कशीट दिलाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की है। बताया है कि जिन परीक्षा का उन्हें सर्टिफिकेट मिल चुका है उसे यूनिवर्सिटी फिर से करा रही है और कॉलेज वायवा ले रहा है। इस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने परीक्षा और वायवा पर रोक लगा दी है। मामले की अगली सुनवाई अगस्त माह में होगी।
निशा अग्रवाल सहित अन्य 32 छात्रों ने हाईकोर्ट में याचिका पेश कर बताया कि वे रायपुर के रहने वाले हैं। वे रायपुर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज रायपुर से वी वॉक इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स के 2017-20, 2018-21, 2019-22 बैच के छात्र हैं। इस कॉलेज से पढ़ने वालों को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का ही सर्टिफिकेट दिया जा रहा था। लेकिन 2017 बैच वालों को दो मार्कशीट, 2018 वालों को 1 मार्कशीट दी गई।
वहीं 2019 बैच वाले छात्रों को अब तक कोई मार्कशीट (BILASPUR NEWS) नहीं दी गई है। कोर्ट को बताया कि उनका कोर्स पूरा होने पर प्रमाण-पत्र दिया जाना चाहिए, क्योंकि याचिकाकर्ता ऑनलाइन परीक्षा दे चुके हैं, असाइनमेंट भी जमा कर दिए। यह भी बताया कि अब कॉलेज प्रशासन कह रहा है कि विश्वविद्यालय का कॉलेज के साथ कुछ गलतफहमी हो गई है, इस कारण सर्टिफिकेट मिलने में देरी हो रही है। इस देरी से छात्रों का भविष्य खराब हो रहा है। इसलिए उन्हें जल्द सर्टिफिकेट जारी किया जाए।
छात्रों के भविष्य पर पड़ रहा असर
सुनवाई के दौरान छात्रों की तरफ से बताया गया कि हाईकोर्ट में याचिका पेश होने के बाद कॉलेज ने वायवा की तारीख जारी कर दी है। साथ ही विश्वविद्यालय से पहले सेमेस्टर की परीक्षा के लिए टाइम टेबल घोषित करवा दिया है। जबकि उन्हें विश्वविद्यालय ने इस परीक्षा की पहले से ही मार्कशीट जारी कर चुका है, वे कॉलेज का वायवा भी दे चुके हैं। इसके बाद भी जुलाई में परीक्षा कराने की घोषणा कर दी गई है। मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से जारी टाइम टेबल और महाराजा अग्रसेन कॉलेज से जारी वायवा पर रोक लगा दी है।
पहले बैच के छात्रों को सर्टिफिकेट ही नहीं दी
महाराजा अग्रसेन कॉलेज ने वी वॉक इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स 2017 में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (BILASPUR NEWS) से मान्यता लेकर शुरू किया। इस बैच में 7 छात्रों ने प्रवेश लिया। ग्रेजुएशन डिग्री के इस कोर्स के पहले बैच में प्रवेश लेने वाले छात्रों को ही अब तक डिग्री नहीं मिल सकी है। जबकि इसके बाद से लगातार 7-7 छात्रों को कॉलेज प्रवेश देते जा रहा है। पहले बैच से ही छात्र मार्कशीट देने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन प्रबंधन ने उनकी बात नहीं सुनी, इस कारण छात्रों को हाईकोर्ट में याचिका लगानी पड़ी।