बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (BILASPUR NEWS) में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से 7 लाख रुपए के जेवर पार कर दिए। इस दुकान को कुछ दिन पहले ही खोला गया था। मगर अब चोरों ने इसे निशाना बना लिया और माल उड़ा दिया। चोरों ने टिन शेड को काटकर माल उड़ाया है। मामले की शिकायत अब पुलिस से की गई है। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।
भैयाजी ये भी देखे: बारिश की चेतावनी: कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका, प्रदेश में मानसून सक्रिय
तेलीपारा के सोनी गली के रहने वाले मनीष सोनी ने सरकंडा के प्रथम अस्पताल के पास मानुषी ज्वेलर्स (BILASPUR NEWS) के नाम से कुछ दिन पहले सोने-चांदी की दुकान खोली है। रोज की तरह रविवार को भी मनीष ने दुकान खोली थी और रात को बंद कर दिया था। इस मामले का पता अगले दिन सोमवार को चल पाया है।
सोमवार सुबह दुकान में काम करने वाले कर्मचारी पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि सामने का शटर तो ठीक है। मगर टिन शेड( छत के स्थान पर लगा टीना) को काट दिया गया है। अंदर रखे लगभग 7 लाख रुपए (BILASPUR NEWS) के गहने गायब हैं। इसमें सोने-चांदे के अलग-अलग जेवर थे। ये देखने के बाद कर्मचारियों ने ही मनीष को जानकारी दी। जिसके बाद मनीष ने पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।