spot_img

Breaking : जेलों में अब मुलाक़ात पर लगी रोक, कोरोना संक्रमण रोकने लिया फैसला

HomeCHHATTISGARHBreaking : जेलों में अब मुलाक़ात पर लगी रोक, कोरोना संक्रमण रोकने...

रायपुर। सूबे के तमाम जेलों में कैद बंदियों से अब उनके परिवार वाले नहीं मिल सकतें। इस संबंध में जेल प्रशासन ने आदेश ज़ारी कर दिया है। ज़ारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ये फैसला जेल में बंद कैदियों के हितार्थ लिया गया।

भैयाजी ये भी देखे : काम की ख़बर : रायपुर के 465 स्थानों में बच्चों का…

डीजी जेल संजय पिल्ले ने इस बाबत प्रदेश के सभी 33 जेलों के अधीक्षकों को ये आदेश ज़ारी किया है। ज़ारी आदेश में कहा गया है कि “कोरोना संक्रमण बहुत तेज़ी से प्रदेश में फैल रहा है, और ऐसी स्थिति में यदि जेल में परिरुद्ध बंदियों को उनके परिजनों से मुलाक़ात दी जाती है, ये तो जेलों में कोविड-19 के संक्रमण फैलने की संभावना बहुत ज़्यादा बढ़ सकती है।

भैयाजी ये भी देखे : Breaking : छत्तीसगढ़ मॉडल की फिर चर्चा, सबसे कम बेरोजगारी वाले…

अतः सात जनवरी से आगामी आदेश तक जेलों में परिरुद्ध बंदियों को उनके परिजनों से मुलाक़ात पूर्णरुप से प्रतिबंधित किया जाता है।” हालांकि आदेश में ये भी स्पष्ट किया गया है कि “मुलाक़ात जरूरी होने पर उनके अधिकृत अधिवक्ताओं को पूरी सावधानी और कोरोना नियम के तहत मुलाकात करने की अनुमति दी जाएगी।”