spot_img

छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित गीत छत्तीसगढ़ दर्शन 1 नवंबर को रिलीज होगा

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित गीत छत्तीसगढ़ दर्शन 1 नवंबर को रिलीज होगा

धमतरी। छत्तीसगढ़ की बिटिया विभाश्री साहू पिछले कई वर्षों से न्यूयॉर्क अमेरिका में निवासरत हैं। आज भी अपनी मिट्टी अपनी मातृभूमि से जुड़ी हुई हैं। छत्तीसगढ़ के लिए कई समाजसेवी कार्य (RAJYOTSAV)  किये हैं । छत्तीसगढ़ के सभ्यता संस्कृति तीज त्यौहार से संबंधित कई गीत लिख चुकी हैं।

भैयाजी ये भी देखे : समर्थन मूल्य में धान का एक एक दाना खरीदेगी भूपेश सरकार : मरकाम

एक नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (RAJYOTSAV) के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित गीत एलबम छत्तीसगढ़ दर्शन जारी होगा। छत्तीसगढ़ के संगीत के जादूगर सूरज महानंद के अपना स्टूडियो चैनल में रिलीज होगा। सूरज महानंद का संगीत, विभाश्री साहू के गीत को बिलासपुर के उभरते हुए गायक संदीप जोहले ने अपनी सुमधुर आवाज दी है। इस गीत के लिए छत्तिसगढ़ के जाने माने फिल्म डायरेक्टर उत्तम तिवारी तथा छत्तीसगढ़ की अनेक हस्तियों ने विभाश्री को शुभकामना संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि यह बहुत ही सुंदर और सुप्रसिद्ध गीत होगा, जो छत्तीसगढ़वासियों (RAJYOTSAV) के दिल को छू जायेगा।