spot_img

Open school 10th result : शिक्षा मंत्री टेकाम ने जारी किए परिणाम, 92.67 प्रतिशत रहा रिजल्ट

HomeCHHATTISGARHOpen school 10th result : शिक्षा मंत्री टेकाम ने जारी किए परिणाम,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की हाई स्कूल कक्षा 10वीं परीक्षा का परिणाम (open school 10th result) ज़ारी कर दिए गए है। ये परिणाम सूबे के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने ज़ारी किया है।

भैयाजी ये भी देखे : हाथी प्रभावित गांव का दौरा करने पहुंचे थे विधायक, जान बचाने…

ओपन स्कुल से दसवीं की परीक्षा दिलाने वाले छात्र अपने परीक्षा परिणाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल (open school 10th result) की वेबसाइट http://www.sos.cg.nic.in एवं http://www.result.cg.nic.in पर देख सकेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए इस बार कुल 54207 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें से कुल 54046 विद्यार्थियों ने परवीक्षा में भाग लिया। ओपन स्कुल की तरफ से 53993 विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम जारी किए गए है। इसमें से 42262 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से अपनी परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 50037 छात्र उत्तीर्ण हुए है, वहीं 3956 छात्र अनुत्तीर्ण हुए है।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल का परीक्षा परिणाम कुल 92.67 प्रतिशत है। इसमें से 7.33 प्रतिशत छात्र अनुत्तीर्ण है। इस बार छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा के लिए सम्मिलित हुई कुल 93.49 लड़कियां छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है। वहीं 92.11 लड़के उत्तीर्ण है।

open school 10th result :

0 आधिकारिक वेबसाइट cgsos.co.in पर जाएं / नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।

0 खोजें और 10 वीं परिणाम 2021 के लिए लिंक पर क्लिक करें।

0 संबंधित क्षेत्र में अपना रोल नंबर दर्ज करें।

भैयाजी ये भी देखे : शिक्षक संवर्ग के 14 हज़ार से ज़्यादा अभ्यर्थियों को मिलेगी ज्वाइनिंग,…

0 सूचना को सत्यापित और जमा करें।

0 स्क्रीन पर प्रदर्शित CGSOS परिणाम 2021 की जाँच करें।

0 पीडीएफ डाउनलोड करें / भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।