spot_img

देश में 24 घंटे में सामने आए 3.43 लाख नए केस, 3,44,776 लोग हुए डिस्चार्ज

HomeNATIONALCOUNTRYदेश में 24 घंटे में सामने आए 3.43 लाख नए केस, 3,44,776...

नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण का कहर पहले से कम हुआ है लेकिन संकट अभी टला नहीं है. महामारी से हर दिन करीब चार लोगों की मौत हो रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 343,144 नए कोरोना केस आए और 4000 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,44,776 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 362,727 नए केस आए थे.

13 मई तक देशभर में 17 करोड़ 92 लाख 98 हजार 584 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख 27 हजार 162 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 31.13 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.75 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 18 फीसदी से ज्यादा है.

देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-

कुल कोरोना केस- दो करोड़ 40 लाख 46 हजार 809

कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 79 हजार 599

कुल एक्टिव केस- 37 लाख 4 हजार 893

कुल मौत- 2 लाख 62 हजार 317

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर करीब 16 फीसदी हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.