सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के स्टूडेंट्स का लंबा इंतजार हुआ खत्म, जब एजुकेशन मिनिस्टर ने कुछ दिनों पहले हुए लाइव सेशन में उन्होंने घोषणा की थी कि आज यानी 02 फरवरी को डेटशीट जारी की जाएगी, अपने वादे के अनुसार साल 2021 बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी.
सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 04 मई से 10 जून 2021 के मध्य आयोजित होंगी. विस्तार से शेड्यूल देखने के लिए कैडिडेट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, cbse.gov.in.
अभी तक स्टूडेंट्स केवल परीक्षाएं आरंभ होने की तारीख जानते थे लेकिन आज से वे अपना सब्जेक्ट-वाइज शेड्यूल भी देख सकते हैं. डेटशीट के हिसाब से उन्हें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में आसानी होगी.
Date-sheet of @cbseindia29 board exams of class X.
Wish you good luck!#CBSE pic.twitter.com/o4I00aONmy— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) February 2, 2021